LGBTQ Community Rights

भारत में लिव-इन रिलेशनशिप पर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के फैसले

लिव-इन संबंधों को संबोधित करने वाला कोई कानून नहीं है। इसीलिए लिव-इन संबंधों में कई बार हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के अलग-अलग तरह के विरोधाभासी फैसले आते रहते हैं। क्योंकि यह उस केस के फैक्ट और मानव अधिकारों पर आधारित होते हैं। लिव-इन (live-in) संबंधों की वैधानिकता लिव-इन रिलेशनशिप की वैधता भारत के संविधान के अनुच्छेद 21- जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार से जन्मी है। “जीवन का अधिकार किसी व्यक्ति को हर तरह से जीवन जीने की स्वतंत्रता पर जोर देता है। इसी के अंतर्गत किसी व्यक्ति को अपनी रुचि के व्यक्ति के साथ शादी के साथ या उसके बिना रहने का अधिकार है।

Rights of LGBT Community

What is LGBT The LGBT community, also known as the LGBTQ+ community, stands for lesbian, gay, bisexual, transgender, and queer or questioning. It is a group of individuals who identify as non-heterosexual or non-cisgender. The acronym LGBTQ+ is used to be inclusive of all sexual orientations and gender identities. Lesbian refers to women who are attracted to other women. Gay refers to men who are attracted to other men. Bisexual refers to individuals who are attracted to people of both sexes.