Arya Samaj

आर्य समाज में शादी करने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है

आर्य समाज में विवाह एक सुविधाजनक और आसान व्यवस्था है। हिंदू रीति से होने वाला या विवाह उन व्यक्तियों के मध्य हो सकता है जो इनमें से निम्न किसी धर्म को मानने वाले हैं – हिंदू जैन बौद्ध सिख आर्य समाज में विवाह हेतु निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है – 1) आयु का प्रमाण कक्षा 10 की मार्कशीट जन्म प्रमाण पत्र 2) पते का प्रमाण आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र पासपोर्ट राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, बिजली बिल, पानी बिल, गैस बिल, पंजीकृत किरायानामा 3 ) पहचान पत्र यदि पते के प्रमाण में आधार कार्ड जैसा पहचान पत्र जमा नहीं कराया गया है अथवा राशन कार्ड जमा कराया गया है तो अलग से एक पहचान पत्र भी जमा करना होगा जिसमें आपकी तस्वीर भी हो जैसे –

आर्य समाज में विवाह और प्रमाण पत्र की मान्यता है या नहीं

आर्य समाज का परिचय आर्य समाज की नींव 1875 में स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने रखी थी। वे एक महान धर्म सुधारक व विचारक थे। इस संस्था का जन्म हिंदू धर्म में पैदा हो गयी कुरीतियों के कारण हुआ था। आर्य समाज की स्थापना भारत में मूर्ति पूजा, अवतारवाद, बलि, कर्मकाण्ड व अन्धविश्वास के विरोध हेतु हुई। जातिवाद की कुरिति को मिटाने के लिए ही आर्य समाज में सभी जातियों के बीच विवाह संपन्न करवाया जाता है। इस विवाह का प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। इस प्रमाण पत्र की वैधता को लेकर कई बार प्रश्न चिन्ह भी उठते रहते हैं।