Customer

अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट पर नकली समीक्षाओं (Fake Review online) को पहचानें: ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड से बचें

नकली रिव्यू से प्रभावित न हों पैसे देकर लिखवायीं गयीं नकली समीक्षाओं को अपने खरीदारी पर गलत प्रभाव न डालने दें। कभी-कभी, एक अच्छी समीक्षा अनजाने में ही सही किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किसी चीज़ को खरीदने का निर्णय करवा देती है। ऑनलाइन विक्रेता इसके बारे में अच्छी तरह से जानते हैं और वे अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट जैसे ईकॉमर्स प्लेटफार्मों पर वे नकली रिव्यू लिखवा कर आपको अपनी चीज़ें बेच सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रतिस्पर्धा के कारण आपका ध्यान खींचने के लिए वे इस तरह के रिव्यू किसी डिजिटल मार्केटिंग कम्पनी से लिखवा सकते हैं। यह अब सुविधा से कहीं अधिक एक समस्या बन गई है।