मध्य प्रदेश लोक सेवा गारंटी पोर्टल और उसके अंतर्गत आने वाली सेवाएं

Team Lawforce
मध्य प्रदेश में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आने वाली सेवाओं से अब शासन की सभी योजनाओं का लाभ सीधे घर बैठे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत सभी प्रकार के आवेदन एवं सभी प्रकार की सेवाओं हेतु आवेदन करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है जिसका नाम मध्य प्रदेश लोक सेवा गारंटी पोर्टल है। इसमें सभी प्रकार के विभागों की सभी नागरिक सेवाओं को एक जगह एकीकृत किया गया है। इस पोर्टल पर सभी विभागों में आवेदन करने की प्रक्रिया को श्राद्ध करते हुए एक जगह समायोजित करने का भूतपूर्व प्रयास किया गया है जिसमें नागरिकों को सभी विभागों में सभी नागरिक सेवाओं के लिए एक ही वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने की सुविधा प्राप्त होती है। इसके अलावा इन आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देखी जा सकती है। एक महत्वपूर्ण बात यह है कि इन सेवाओं को प्राप्त करने के लिए कोई आवेदन शुल्क भी नहीं लिया जाता है, कुछ सेवाओं के लिए जो शुल्क लिया जाता है वह भी नाम मात्र का 10,20 या ₹50 है। नामांतरण जैसी सुविधा के लिए भी नाम मात्र का 125 रुपए का शुल्क वर्तमान में लिया जा रहा है।