डिजिटल वर्ल्ड में सुविधाओं के साथ-साथ साइबर क्राइम और फ्रॉड के केस लगातार बढ़ रहे हैं। फोन को हैक करके बैंक अकाउंट खाली करने के मामले भी अब सामने आने लगे हैं। ऐसा ही मामला महाराष्ट्र से सामने आया है। एक बिजनेसमेन के स्मार्टफोन को कथित तौर पर हैक करके उसके अकाउंट से करीब 99.50 लाख रुपये उड़ा दिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, कथित हैकिंग 6-7 नवंबर के बीच हुई और नेट बैंकिंग के जरिए बिजनेसमेन के बैंक अकाउंट से अन्य अकाउंट्स में पैसा ट्रांसफर किया गया है। बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश, तेलंगाना के साथ-साथ महाराष्ट्र में साल 2021 में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम के मामले देखने मिले हैं।
महाराष्ट्र के ठाणे में हुए इस साइबर फ्रॉड में भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार देश में पांच फीसदी साइबर अपराध के मामले बढ़ें हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के मुंबई में ही ऑनलाइन मिठाई ऑर्डर करने के चक्कर में महिला के अकाउंट से ढाई लाख रुपये गायब हो गए थे।
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने नवम्बर 2022 मे इंस्टेंट लोन के नाम पर ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह गैंग लोगों का डाटा सर्वर पर अपडेट कर देता था. यह सर्वर भारत और चाइना में भी काम करता था. पुलिस ने इस मामले में चीन की महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. चाइनीज महिला का नाम यूझांग है और दूसरे आरोपी का नाम विनीत झावर है. पकड़ में आए लोगों के पास से तीन लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क और 17 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए हैं.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें शिकायतें मिल रही थीं कि लोन चुका देने के बाद भी गैंग के लोग पैसे मांगते थे. मना करने पर उनकी मॉर्फ फोटो वायरल करने की धमकी देते और रुपए वसूल करते थे. इसके बावजूद भी धमकाने का सिलसिला जारी रहता था.
सुविधाजनक होने के साथ-साथ बीते कुछ सालों में यूपीआई से संबंधित कई फ्रॉड (UPI Fraud) सामने आने लगे हैं. हालांकि आप कुछ सेफ्टी टिप्स अपनाकर यूपीआई फ्रॉड से बच सकते हैं.
- यूपीआई फ्रॉड से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण टिप्स है कि कभी भी अपना यूपीआई पिन किसी भी कस्टमर सर्विस कॉल या मैसेज के साथ शेयर न करें.
- अनजान पेमेंट रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें.
- यूपीआई के जरिए पैसे प्राप्त करने के लालच लिए यूपीआई पिन न बताएं.
- अगर आप यूपीआई फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो समय-समय पर अपना 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन बदलते रहें.