फोन की हैकिंग और डाटा लीक एक बहुत बड़ा खतरा बन गया है। फोन मैन्युफैक्चरर्स सुरक्षा के कितने भी बड़े-बड़े दावे क्यों न कर ले, हैकर्स के लिए फोन हैक करना असंभव कार्य नहीं है। हैकर्स फोन हैक करने के नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं। इसीलिए सिर्फ फोन अपडेट कर लेना काफी नहीं है, बल्कि हैकिंग के तरीकों के बारे में अपडेट रहना भी जरूरी है।

कैसे पता करें कि फोन हैक हो गया है?

यदि आपका फोन हैक हो गया है तो आपके फोन में कुछ सिम्टम्स दिखाई देने लगेंगे, जिन को देखकर आप समझ जाएंगे कि आपका फोन में हैकर्स ने घुसपैठ कर ली है।

आपके सिस्टम का बार-बार रीस्टार्ट होना और बंद होना

यदि आपका सिस्टम बार-बार बंद हो रहा है या रीस्टार्ट हो रहा है तो इससे आपको सचेत हो जाना चाहिए कि आपका फोन में हैकर्स में सेंध सेंध लगा दी है।

आपका फोन की सेटिंग्स अपने आप बदल गई है।

हैकर्स आपका फोन मैं घुसपैठ करके सबसे पहले आपका फोन की बेसिक सेटिंग्स को बदल देते हैं। जैसे परमीशंस देना। वे मालवेयर या वायरस को आपका फोन की सारी एक्सेस दे देते हैं। जैसे लोकेशन एक्सेस कैमरा एक्सेस स्पीकर एक्सेस मैसेज रीड करने की एक्सेस ईमेल रीड करने की एक्सेस।
इन सारी एक्सेस से कोई भी हैकर आपकी निजी जानकारी चुरा सकता है।
जैसे यदि किसी सॉफ्टवेयर को आपके फोन मैसेज रीड करने की एक्सेस मिल गई है तो वह आपकी ओटीपी पढ़कर तुरंत उसे सॉफ्टवेयर में फीड कर सकता है। और आपके बैंक खाते से लाखों रुपए उड़ा सकता है। और जब तक आपको पता चलेगा बहुत देर हो चुकी होगी।

एंटीवायरस बंद हो जाना

अगर आपके फोन में कोई एंटीवायरस इंस्टॉल है तो हैकर सबसे पहले उसे बंद या निष्क्रिय कर देता है। क्योंकि एंटीवायरस हैकर को कम करने से रोकता है और इसकी सूचना भी आपको देता है तो हैकर सबसे पहले एंटीवायरस को ही निष्क्रिय करने का तरीका ढूंढता है। इसलिए यह आवश्यक है कि आपका फोन में कोई अच्छा एंटीवायरस इंस्टॉल हो।

एडवरटाइजमेंट (विज्ञापन) आना

आपका फोन में अचानक से कई तरह के एडवरटाइजमेंट आने लगते हैं। यह रोकने पर भी नहीं रुकते, ना ही यह आसानी से बंद होते हैं।
किस तरह के विज्ञापन दिखाई देते हैं –
यह किसी भी चीज के विज्ञापन हो सकते हैं जैसे
किसी शॉपिंग वेबसाइट या एप के विज्ञापन
किसी पोर्न वेबसाइट के विज्ञापन
कोई भी वीडियो विज्ञापन
किसी गेमिंग एप्लीकेशन या वेबसाइट के विज्ञापन

फोन का अचानक बहुत स्लो हो जाना या रिस्पांस नहीं करना

अगर हैकर आपके फोन में कोई एप्लीकेशन इंस्टॉल कर देता है या कोई मालवेयर इंस्टॉल कर देता है तो आपका फोन बहुत ज्यादा धीमा हो जाता है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर आपके फोन की रैम को बहुत तेजी से बैकग्राउंड में इस्तेमाल कर रही होती है। इस वजह से आपका फोन अन्य कार्य नहीं कर पाता और वह बहुत स्लो हो जाता है।

फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाना

अगर अचानक से आपको यह एहसास हो कि आपका फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म हो जा रही है, तो यह भी एक तरह से संकेत है कि शायद आपके ऊपर किसी फोन हैकर या किसी साइबर अपराधी ने टारगेट किया है। बैकग्राउंड में हैकिंग सॉफ्टवेयर या मालवेयर काम करते रहते हैं इसलिए वे बैटरी भी बहुत ज्यादा खाते हैं और आपके फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है।

आपके इंटरनेट डाटा का जल्दी खत्म होना या ज्यादा इस्तेमाल होना

आपके इंटरनेट डाटा का बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है जो कि आप नहीं कर रहे हैं तो यह भी एक संकेत है कि हो सकता है आपका फोन में ऐसी कोई एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो गया है जो आपकी सूचनाओं को जल्दी-जल्दी इंटरनेट पर अपलोड कर रहा है और हैकर को भेज रहा है।
अपने फोन के इंटरनेट के इस्तेमाल पर नजर रखकर भी आप हैकिंग का पता लगा सकते हैं। क्योंकि कोई भी हैकर आपके फोन में ऐसी एप्लीकेशन इंस्टॉल करके आपका फोन के सारे डेटा सूचनाओं और फोटोस को इंटरनेट पर अपलोड करता है जिसके लिए वह आपके ही इंटरनेट का इस्तेमाल करता है।
वाई-फाई में असीमित इंटरनेट इस्तेमाल करने पर इस बात का आपको पता नहीं चलता, आपका फोन में डाटा पैक डाला हुआ है तो वह डाटा पैक जल्दी खत्म हो जाएगा और आप आसानी से पता कर सकते हैं कि कोई एप्लीकेशन आपके उत्तर को आना नाधिकृत रूप से इस्तेमाल कर रही है।

अवांछित एप्लीकेशन का इंस्टाल होना

अगर आपके फोन में अचानक से कोई नई-नई एप्लीकेशन इंस्टॉल हो रही है तो भी आपको सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि हैकर आपका फोन को हैक करके कोई भी शॉपिंग एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं और आपके ही फोन से उसे एप्लीकेशन पर शॉपिंग करके आपको चुना लगा सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपके बैंक खाते पर डकैती डालती है। ऐसा भी हो सकता है की शॉपिंग एप्लीकेशन की जगह कोई गेम इंस्टॉल कर दिया जाए। आजकल कई प्रकार के गेम भी पैसे चार्ज करते हैं। इन गेम को खेलने के लिए आपको कुछ पैसों की या रकम की जरूरत होती है। इसलिए हैकर आपके फोन में इस प्रकार के गेम इंस्टॉल कर देते हैं और फिर आपके अकाउंट से उसे गेम में कैश ऐड कर देते हैं। फिर इस गेम से कैश अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं।

 

अगर आपका फोन हैक हो गया है तो क्या करें

सबसे पहले अपने फोन का इंटरनेट बंद करें
सबसे पहले अपने मोबाइल में से सभी अवांछित एप्लीकेशन को तुरंत अनइनस्टॉल करें।
अपने सभी बैंकिंग ऐप्स में से लोग आउट करें।
अगर आपने कहीं पासवर्ड से किए हैं तो उन्हें तुरंत डिलीट करें।
किसी अच्छे एंटीवायरस को इंस्टॉल करें
आवश्यकता हो तो अपने फोन को कंपनी सेटिंग पर रिसेट कर दो