अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग  के लिए जाति प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज :

1. जाति की पुष्टि हेतु परिवार के सदस्य (दादा / दादी / परदादा / परदादी / पिता /माता /चाचा /भाई ) के नाम दर्ज अचल संपत्ति  का रिकार्ड (भूमि / भूखंड / मकान की रजिस्ट्री या अन्य कोई राजस्व रिकार्ड आदि ) की छायाप्रति जिसमें जाति का उल्लेख हो, अथवा परिवार के किसी सदस्य पिता चाचा भाई-बहन दादा पिता पक्ष से अन्य रक्त संबंधी को वर्ष 1996 के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।

2. वर्ष 1950 की स्थिति में या उससे पूर्व या पश्चात परिवार के मध्य प्रदेश में निवास संबंधी प्रमाण की पुष्टि हेतु – शिक्षा, शासकीय सेवा /मतदाता परिचय पत्र, परिवार के सदस्य (दादा /दादी / परदादा /परदादी / पिता /माता /चाचा/ भाई ) के नाम दर्ज  अचल संपत्ति का रिकार्ड ( भूमि/ भूखंड/ मकान की रजिस्ट्री या अन्य कोई राजस्व रिकॉर्ड आदि ) की छाया प्रति।

3. आवेदक के शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की छाया प्रति।

4. जाति एवं निवास की तिथि के संबंध में घोषणा पत्र।

5. आवेदक के दो नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो।

 

अन्य पिछड़े वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज :

1. जाति  की पुष्टि हेतु परिवार के सदस्य (दादा / दादी / परदादा / परदादी / पिता /माता /चाचा /भाई ) के नाम दर्ज अचल संपत्ति  का रिकार्ड (भूमि / भूखंड / मकान की रजिस्ट्री या अन्य कोई राजस्व रिकार्ड आदि ) की छायाप्रति जिसमें जाति का उल्लेख हो, अथवा परिवार के किसी सदस्य (पिता/ चाचा/ भाई/ बहन /दादा /पिता पक्ष से अन्य रक्त संबंधी) को वर्ष 1996 के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।

2. 1984 की स्थिति में या उससे पूर्व या पश्चात परिवार के मध्य प्रदेश में निवास संबंधी प्रांगण की स्थिति की पुष्टि हेतु – शिक्षा /शासकीय सेवा / मतदाता परिचय पत्र परिवार के सदस्य (दादा /दादी /परदादा /परदादी /पिता माता/ चाचा /भाई) के नाम दर्ज अचल संपत्ति का रिकॉर्ड (भूमि /भूखंड /मकान की रजिस्ट्री) या अन्य कोई राजस्व रिकॉर्ड आदि की छाया प्रति

3. स्वयं आवेदक के शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र की छाया प्रति

4. जाति एवं निवास के संबंध में संलग्न घोषणा पत्र

5. आय के प्रमाणीकरण हेतु निम्न दस्तावेजों में से कोई एक संलग्न करें :

  1. नायब तहसीलदार अथवा
  2. नियोक्ता द्वारा जारी पत्र अथवा
  3. स्वयं का शपथपत्र

6. आवेदक के दो नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो।

 

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़े वर्ग के लिए हस्तलिखित ( मैनुअल ) प्रमाण पत्र की डिजिटल प्रति प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेज :

1. आवेदक के पक्ष में जारी हस्तलिखित (मैनुअल ) जाति प्रमाण पत्र की स्वयं प्रमाणित छायाप्रति।

2. आवेदक के आधार कार्ड की छायाप्रति।

3. समग्र आईडी की छायाप्रति।

 

मध्यप्रदेश में उपरोक्त दस्तावेज बनवाने हेतु बहुत कम शुल्क में आवेदन फ़ार्म भर कर दस्तावेजों के साथ लोक सेवा केंद्र में आवेदन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *