कंपनी ने भेजा फर्जी बिल, ग्राहक ने खुद केस लड़ के जीता, 97 हजार का मुआवजा मिला

Page content

बहुत से लोगों के पास कंपनी की तरफ से फर्जी या गलत बिल आते हैं, लेकिन अधिकतर लोग झंझट से बचने या अधिकारों की जानकारी के अभाव में  उस चीज के पैसे दे देते हैं, जिस चीज की सुविधा उन्होंने ली ही नहीं। ऐसी सिचुएशन में लोगों को इन दोनों की तरह जागरुक रहने और अपने अधिकार को पहचानने की जरूरत है।

फर्जी बिल के कुछ और मामले पढ़ें