जर्मी बेंथम ने कहा है कि कानून की भाषा ऐसी होनी चाहिए जो आम आदमी की समझ में आ सके। और यदि कानून आम आदमी की समझ में नहीं आए, वह कानून अनुपयोगी है।
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए Lawforce.in की रूपरेखा तैयार की गई है। यह एक छोटा सा प्रयास है जिसके माध्यम से हम कानून के कठिन विषयों को सरल भाषा में आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। वेबसाइट को इस प्रकार तैयार किया गया है कि रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले कानून या दैनिक जीवन में जिन कानून के विषयों से आम आदमी का वास्ता पड़ता है, उनके बारे में पूरी जानकारी सरल भाषा में आसानी से सभी व्यक्तियों तक पहुंचा सकें।
Lawforce.in पर विधिक जानकारियां विशेषज्ञों एवं विभिन्न विधि विश्वविद्यालयों के प्रतिभावान छात्रों के द्वारा उपलब्ध करायी गयी है जिसमे उनके निजी टिप्पणियां एवं मूल्यवान परामर्श भी शामिल हैं।
हम छात्रों को विधि के क्षेत्र में अपना करियर बनाने में मदद करने हेतु आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही हम विधि के छात्रों को अपने आर्टिकल और रिसर्च प्रकाशित करने मंच भी प्रदान कर रहे हैं। छात्र हमें अपने आर्टिकल या लेख हमारे ईमेल पर हिंदी या इंग्लिश दोनों भाषाओं में भेज सकते हैं। ध्यान रहे भेजे गए लेखों में Lawforce.in के सभी नियमों एवं मानकों का पालन किया जाये।
***
Jermy Bentham has said that the language of law should be such that even the common man can understand. And if any law is not understood by the common man, that law is useless.
Lawforce.in has been designed keeping this objective in mind. this is a small effort through which we are trying to make the difficult and complicated topics of law accessible to the general public in simple language. This website has been designed in such a way that the complete information about the laws used in everyday life or the subjects of law which are concerned with the common man in daily life can be easily accessible to all the people in simple language.
Legal information on Lawforce.in has been provided by experts and talented students of various law universities along with their personal comments and valuable advice.We are also trying to provide necessary information to the students to help them make their career in the field of law.
At the same time, we are also providing a recognised platform for law students to publish their articles and research. Students can send us their articles on our email in both Hindi or English languages. Please note that all the rules and standards of Lawforce.in should be followed in the articles submitted for publication.
Feel free to write us at – “[email protected]”
Team Lawforce.in
our tm