इंश्योरेंस कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट यहां देखें और साइबर धोखाधड़ी से बचें
इंटरनेट पर मिली हर जानकारी सही नहीं होती. साइबर अपराधी आपसे आपके जीवन भर की गाढ़ी कमाई हगने के लिए रोज नए नए तरीके ढूंढ रहे हैं. इन्हीं में से एक तरीका है इंश्योरेंस कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर, आपको सस्ता इंश्योरेंस देने का लालच देकर आपको ठगना.
इंटरनेट पर इंश्योरेंस कंपनियों की असली वेबसाइट की हूबहू नकल करके फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी हो रही है. साइबर अपराधी बहुत शातिर हो गए हैं. उन्होंने कई सारे भारतीय इंश्योरेंस कंपनियों की जैसी दिखने वाली नकली वेबसाइट बनाकर इंटरनेट पर डाल दी है. लोग गलती से इन फर्जी वेबसाइट को अपनी समझकर उन पर अपनी सारी डिटेल्स डाल देते हैं और ट्रांजैक्शंस कर लेते हैं. जिससे साइबर अपराधी उनके पूरे बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. और इस तरह लोग अपनी जीवन भर की गाढ़ी कमाई चंद मिनटों में खो बैठते हैं.
इंश्योरेंस कंपनियों की की फर्जी वेबसाइट से कैसे धोखाधड़ी होती है
फर्जी वेबसाइट पर कई तरीके से धोखाधड़ी हो सकती है इनमें से यह नीचे दिए गए 4 तरीके सबसे कॉमन है :
- फर्जी वेबसाइट पर अपनी संवेदनशील गोपनीय जानकारी डाल देते हैं जिसका फायदा उठाकर अपराधी धोखाधड़ी कर सकते हैं.
- अगर आप इन फर्जी वेबसाइटों पर कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तो निश्चित है वह पैसा अब आपको वापस नहीं मिलेगा.
- साइबर अपराधी आपको सीधे कॉल या एसएमएस या ईमेल के माध्यम से अपने आपको बैंक का प्रतिनिधि बताकर आपसे संपर्क कर सकते हैं और बाद में भी आपसे धोखाधड़ी कर सकते हैं.
- आपको इंश्योरेंस क्लेम दिलाने का लालच देकर आपसे धोखाधड़ी कर सकते हैं.
इंश्योरेंस कंपनियों की की फर्जी वेबसाइट पर धोखाधड़ी से कैसे बचें
- सबसे पहले वेबसाइट की लिंक को ध्यान से देखें. जरा सा भी शक होने पर उस वेबसाइट पर ना जाए.
- वेबसाइट की लिंक में शुरुआत में https:// (एच टी टी पी एस) जरूर देखें. अगर वेबसाइट की लिंक में https:// ना हो तो उस वेबसाइट पर ना जाएं.
- बैंकिंग वेबसाइट समय-समय पर अपडेट होती रहती हैं इसका ध्यान रखें.
- किसी एप या वेबसाइट या किसी ईमेल में आए हुए बैंक के लिंक पर क्लिक ना करें.
- गूगल पर भी इंश्योरेंस कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन या कस्टमर केयर नंबर सर्च करते समय बेहद सावधानी बरतें.
- इंटरनेट पर बेहद सतर्क रहें. सिर्फ एलआईसी लिखे होने या एलआईसी जैसी दिखने या एलआईसी का लोगो लगे होने से कोई वेबसाइट एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट नहीं हो जाएगी, यह साइबर अपराधियों द्वारा बनाई हुई फर्जी वेबसाइट भी हो सकती है.
- इंश्योरेंस कंपनियों की की सिर्फ ऑफिशियल ऐप ही डाउनलोड करें. किसी भी थर्ड पार्टी द्वारा बनाई गई एप का भूलकर भी इस्तेमाल ना करें. यह आपके बैंक अकाउंट और बाकी की संवेदनशील जानकारी को उपयोग करके आप के साथ धोखाधड़ी कर सकती है
- इंश्योरेंस कंपनियों की ऑफिशियल एप्लीकेशन या मोबाइल ऐप में भी ऑफिशियल वेबसाइट या कस्टमर केयर नंबर के बारे में जानकारी होती है. इस्तेमाल करें
- गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च ना करें. न ही ऐसे नंबरों पर कॉल करके बात करें और ना उन्हें कोई अपनी गोपनीय जानकारी जैसे बैंक अकाउंट या ओटीपी बताएं. यह इंश्योरेंस कंपनियों के के कर्मचारी न होकर साइबर अपराधी भी हो सकते हैं .
कुछ प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट
यहां कुछ बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट दी गई है. ध्यान रहे यह वेबसाइट समय-समय पर अपडेट होती रहती हैं. इसलिए पूरी संतुष्टि होने के बाद ही इन वेबसाइटों पर कोई ट्रांजैक्शन करें.
- Life Insurance Corporation of India (LIC): https://www.licindia.in/
- ICICI Prudential Life Insurance: https://www.iciciprulife.com/
- HDFC Life Insurance: https://www.hdfclife.com/
- SBI Life Insurance: https://www.sbilife.co.in/
- Max Life Insurance: https://www.maxlifeinsurance.com/
- Bajaj Allianz Life Insurance: https://www.bajajallianzlife.com/
- Tata AIA Life Insurance: https://www.tataaia.com/
- Kotak Mahindra Life Insurance: https://insurance.kotak.com/
- Aditya Birla Sun Life Insurance: https://lifeinsurance.adityabirlacapital.com/
- Reliance Nippon Life Insurance (now Nippon Life India): https://www.nipponlife.co.in/
- PNB MetLife India Insurance: https://www.pnbmetlife.com/
- Exide Life Insurance: https://www.exidelife.in/
- Canara HSBC Oriental Bank of Commerce Life Insurance: https://www.canarahsbclife.com/
- Bharti AXA Life Insurance: https://www.bharti-axalife.com/
- IDBI Federal Life Insurance: https://www.idbifederal.com/
- Aviva Life Insurance: https://www.avivaindia.com/
- Star Union Dai-ichi Life Insurance (Now SUD Life): https://www.sudlife.in/
- IndiaFirst Life Insurance: https://www.indiafirstlife.com/
- Edelweiss Tokio Life Insurance: https://www.edelweisstokio.in/
- Sahara Life Insurance (Sahara India Life Insurance): https://www.saharalife.com/