आजकल इंटरनेट पर बैंकों की हूबहू नकल करके फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी हो रही है. साइबर अपराधी बहुत शातिर हो गए हैं. उन्होंने कई सारे भारतीय बैंकों जैसी दिखने वाली वेबसाइट बनाकर इंटरनेट पर डाल दी है. लोग गलती से इन फर्जी वेबसाइट को अपनी समझकर उन पर अपनी सारी डिटेल्स डाल देते हैं और ट्रांजैक्शंस कर लेते हैं. जिससे साइबर अपराधी उनके पूरे बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. और इस तरह लोग अपनी जीवन भर की गाढ़ी कमाई चंद मिनटों में दवा बैठते हैं.
बैंकों की फर्जी वेबसाइट से कैसे धोखाधड़ी होती है
बैंकों की फर्जी वेबसाइट पर कई तरीके से धोखाधड़ी हो सकती है इनमें से यह नीचे दिए गए 3 तरीके सबसे कॉमन है :
- फर्जी वेबसाइट पर अपनी संवेदनशील गोपनीय जानकारी डाल देते हैं जिसका फायदा उठाकर अपराधी धोखाधड़ी कर सकते हैं.
- अगर आप इन फर्जी वेबसाइटों पर कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तो निश्चित है वह पैसा अब आपको वापस नहीं मिलेगा.
- साइबर अपराधी आपको सीधे कॉल या एसएमएस या ईमेल के माध्यम से अपने आपको बैंक का प्रतिनिधि बताकर आपसे संपर्क कर सकते हैं और बाद में भी आपसे धोखाधड़ी कर सकते हैं.
बैंकों की फर्जी वेबसाइट पर धोखाधड़ी से कैसे बचें
- सबसे पहले वेबसाइट की लिंक को ध्यान से देखें. जरा सा भी शक होने पर उस वेबसाइट पर ना जाए.
- वेबसाइट की लिंक में शुरुआत में https:// (एच टी टी पी एस) जरूर देखें. अगर वेबसाइट की लिंक में https:// ना हो तो उस वेबसाइट पर ना जाएं.
- बैंकिंग वेबसाइट समय-समय पर अपडेट होती रहती हैं इसका ध्यान रखें.
- किसी एप या वेबसाइट या किसी ईमेल में आए हुए बैंक के लिंक पर क्लिक ना करें.
- गूगल पर भी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट सर्च करते समय बेहद सावधानी बरतें.
- इंटरनेट पर बेहद सतर्क रहें. सिर्फ एसबीआई लिखे होने या एसबीआई जैसी दिखने या एसबीआई का लोगो लगे होने से कोई वेबसाइट एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट नहीं हो जाएगी, यह साइबर अपराधियों द्वारा बनाई हुई वेबसाइट भी हो सकती है.
- बैंक की सिर्फ ऑफिशियल ऐप ही डाउनलोड करें. किसी भी थर्ड पार्टी द्वारा बनाई गई बैंकिंग एप का भूलकर भी इस्तेमाल ना करें. यह आपके बैंक अकाउंट और बाकी की संवेदनशील जानकारी को उपयोग करके आप के साथ धोखाधड़ी कर सकती है
- बैंक की ऑफिशियल एप्लीकेशन या मोबाइल ऐप में भी ऑफिशियल वेबसाइट या कस्टमर केयर नंबर के बारे में जानकारी होती है.
- गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च ना करें. नाही ऐसे नंबरों पर कॉल करके बात करें और ना उन्हें कोई अपनी गोपनीय जानकारी जैसे बैंक अकाउंट या ओटीपी बताएं. यह बैंक के कर्मचारी ना होकर साइबर अपराधी भी हो सकते हैं .
भारत में रजिस्टर्ड सभी बैंकों की लिस्ट
- Allahabad Bank
- Andhra Bank
- Axis Bank
- Bank of Bahrain and Kuwait
- Bank of Baroda
- Bank of India
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- Central Bank of India
- City Union Bank
- Corporation Bank
- Deutsche Bank
- Development Credit Bank
- Dhanlaxmi Bank
- Federal Bank
- ICICI Bank
- IDBI Bank
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
- IndusInd Bank
- ING Vysya Bank
- Jammu and Kashmir Bank
- Karnataka Bank Ltd
- Karur Vysya Bank
- Kotak Bank
- Laxmi Vilas Bank
- Oriental Bank of Commerce
- Punjab National Bank
- Punjab & Sind Bank
- Shamrao Vitthal Co-operative Bank
- South Indian Bank
- State Bank of Bikaner & Jaipur
- State Bank of Hyderabad
- State Bank of India
- State Bank of Mysore
- State Bank of Patiala
- State Bank of Travancore
- Syndicate Bank
- Tamilnad Mercantile Bank Ltd.
- UCO Bank
- Union Bank of India
- United Bank of India
- Vijaya Bank
- Yes Bank Ltd
बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट
यहां कुछ बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट दी गई है. ध्यान रहे यह वेबसाइट समय-समय पर अपडेट होती रहती हैं. इसलिए पूरी संतुष्टि होने के बाद ही इन वेबसाइटों पर कोई ट्रांजैक्शन करें.
- State Bank of India (SBI) : https://www.onlinesbi.sbi/
- HDFC Bank: https://www.hdfcbank.com/
- ICICI Bank: https://www.icicibank.com/
- Axis Bank: https://www.axisbank.com/
- Punjab National Bank (PNB): https://www.pnbindia.in/
- Bank of Baroda (BOB): https://www.bankofbaroda.in/
- Canara Bank: https://canarabank.com/
- Union Bank of India: https://www.unionbankofindia.co.in/
- IDBI Bank: https://www.idbibank.in/
- Bank of India (BOI): https://www.bankofindia.co.in/
- Kotak Mahindra Bank: https://www.kotak.com/
- Yes Bank: https://www.yesbank.in/
- IndusInd Bank: https://www.indusind.com/
- Central Bank of India: https://www.centralbankofindia.co.in/
- Indian Bank: https://www.indianbank.in/
- Bank of Maharashtra: https://www.bankofmaharashtra.in/
- State Bank of Hyderabad (merged with SBI)
- State Bank of Mysore (merged with SBI)
- State Bank of Patiala (merged with SBI)
- State Bank of Travancore (merged with SBI)