इरडा क्या है –

इरडा बीमा नियामक संस्था है। यह भारत में बीमा सम्बन्धी नियम बनाने हेतु सरकार द्वारा अधिकृत है।

बीमा सुगम क्या है

बीमा नियामक इरडा एक खास डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘बीमा सुगम’ पर काम कर रहा है। यहां इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी जा सकेगी और अन्य सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकेगा। इससे एजेंट कमीशन के तौर पर बीमा कंपनियों का खर्च घटेगा और इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की लागत कम हो जाएगी। दरअसल बीमा सुगम का कांसेप्ट ही सभी इंश्योरेंस कंपनियों, ग्राहकों, ब्रोकर एसोसिएशन आदि को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है।

बीमा सुगम पोर्टल के लाभ –

1. इंश्योरेंस की लागत घटेगी
इसका सबसे बड़ा फायदा कॉस्ट बेनिफिट है। यानी इंश्योरेंस की लागत कम हो जाएगी। अभी इंश्योरेंस ब्रोकर 30-40% कमीशन लेते हैं। बीमा सुगम के साथ ब्रोकर सिर्फ 5-8% कमीशन ले पाएंगे। इसके चलते प्रीमियम की राशि में बड़ी गिरावट आएगी।

2. सही पॉलिसी का चयन आसान
इस प्लेटफॉर्म पर सभी कंपनियों की पॉलिसी उपलब्ध होगी। यहां से आप पसंद की कंपनी की पॉलिसी चुन सकेंगे। ऑनलाइन प्राइवेट इंश्योरेंस एग्रीगेटर अभी ये सुविधा दे रहे हैं,

3. एक क्लिक में क्लेम सेटलमेंट
इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ पॉलिसी नंबर के जरिए पेपरलेस क्लेम सेटलमेंट हो जाएगा। यहां ग्राहक के पॉलिसी खरीदने से लेकर क्लेम करने तक पूरी डिजिटल जर्नी की जानकारी उपलब्ध होगी।

4. शिकायतों का हो सकेगा जल्द निपटारा
बीमा सुगम पोर्टल का इस्तेमाल पॉलिसी धारकों के अलावा एजेंट, वेब एग्रीगेटर और अन्य इंश्योरेंस मीडिएटर भी कर सकेंगे। इसके चलते बीमा कंपनियां पॉलिसी धारक की शिकायतों का निपटारा जल्द से जल्द कर पाएंगी।