नैतिकता (Ethics) क्या है ?

ऐसे सिद्धांत जो किसी व्यक्ति के व्यवहार या किसी गतिविधि के संचालन को नियंत्रित करते हैं, नैतिकता कहलाते हैं।

कंप्यूटर, इंटरनेट एवं नैतिकता (Computer Ethics) क्या है ?

कंप्यूटर एवं इंटरनेट के डिजाइन, प्रबंधन एवं समाज के द्वारा इसके प्रयोग को विनियमित करना एवं उनका मानकीकरण करना।

सरल शब्दों में कहें तो कंप्यूटर एवं इंटरनेट को किस तरह बनाया जाये और आगे किस तरह विकसित किया जाये कि वह समाज के लिए लाभकारी सिद्ध हो न कि हानिकारक साबित हो ।  इसमें कंप्यूटर एवं इंटरनेट के उपयोग करने सम्बन्धी नियम भी शामिल हैं।

ये सिद्धांत बताते हैं कि किसी यक्ति या समाज को कम्प्यूटर या इंटरनेट इस्तेमाल करते समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

इंटरनेट नैतिकता ऐसे नैतिक सिद्धांतों हैं जो एक व्यक्ति को नियंत्रित करते हैं कि कंप्यूटर, इंटरनेट का उपयोग करते समय स्वीकार्य व्यवहार क्या है।

जैसे हमारी आम जिंदगी में हमें ईमानदार होना चाहिए, ठीक उसी प्रकार हमें इंटरनेट पर दूसरों के अधिकारों और संपत्ति का सम्मान करना चाहिए।

उदाहरण

कॉपीराइट नियम हमें बताते हैं कि हमें कम्प्यूटर या इंटरनेट इस्तेमाल करते समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

ये हमें या समाज को दिशा निर्देश देते हैं कि कम्प्यूटर या इंटरनेट इस्तेमाल करते समय क्या देखना, डाऊनलोड करना, कॉपी करना, शेयर करना उचित है और क्या अनुचित है ।

 

कम्प्यूटर एवं इंटरनेट जैसी सुविधाओं का सही उपयोग एवं उद्देश्य

कम्प्यूटर व इंटरनेट का उपयोग अपने परिवार, दोस्तों, जान  पहचान वालों एवं अपने कार्य या व्यवसाय के लिए संचार के उद्देश्य से होना चाहिए।

अनजान लोगों/अजनबियों से हमें इंटरनेट पर यथासंभव बचना चाहिए। हमें अनजान लोगों से  चैट करने या दोस्ती करने से होने वाले संभावित खतरों की जानकारी होनी चाहिए ।

कम्प्यूटर व इंटरनेट का प्रयोग अपनी एवं अन्य लोगों की सुविधा के लिए होना चाहिए न कि किसी अन्य व्यक्ति या समाज  को हानि पहुँचाने के लिए।

 

कंप्यूटर एवं इंटरनेट के उपयोग के लिए नैतिक नियम

  1. किसी अन्य व्यक्ति को हानि पहुंचाने के लिए कंप्यूटर का उपयोग न करें।
  2. किसी व्यक्ति की निजी अथवा गोपनीय जानकारी या डाटा चुराने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल न करें।
  3. किसी फ़ाइल के स्वामी (owner ) की अनुमति के बिना फ़ाइलों को न देखें न एक्सेस करें।
  4. कॉपीराइट स्वामी (copyright owner ) अथवा लेखक (writer /author ) की अनुमति के बिना कॉपीराइट संपत्ति जैसे किताब , फोटो, फिल्म या सॉफ़्टवेयर की प्रतिलिपि न बनाएँ।
  5. कॉपीराइट कानूनों और नीतियों का सम्मान करें।
  6. इंटरनेट पर दूसरों की निजता का सम्मान करें।
  7. अन्य किसी व्यक्ति के कंप्यूटर संसाधनों का उनकी अनुमति के बिना उपयोग न करें।
  8. किसी अन्य व्यक्ति या संस्था का ब्लूटूथ, वाई फाई या नेटवर्क बिना अनुमति के इस्तेमाल न करें न हैक करें।
  9. अवैध गतिविधियों अथवा अपराधों के बारे में इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और स्थानीय अधिकारियों से शिकायत करें।
  10. पुराने या किसी अन्य व्यक्ति के कम्यूटर या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से  उनके पासवर्ड या अन्य डाटा रिकवर न करें।
  11. अपनी कंप्यूटर एवं तकनिकी कौशल का प्रयोग करके किसी अन्य व्यक्ति का फायदा न उठायें।
  12. कम्यूटर एवं इंटरनेट से सम्बंधित अपराधों में न शामिल हों न बढ़ावा दें।
  13. इंटरनेट से सम्बंधित अपराधों से खुद एवं अपने आस पास के लोगों को बचाएं।
  14. इंटरनेट का उपयोग करके किसी और के होने का नाटक या मज़ाक न करें, न किसी अन्य व्यक्ति के नाम से प्रोफ़ाइल बनायें। यह एक गंभीर अपराध है।
  15. इंटरनेट पर खराब या अमर्यादित भाषा का प्रयोग न करें।
  16. इंटरनेट पर व्यक्तिगत जानकारी जैसे घर का पता, फोन नंबर,तस्वीर, पासवर्ड किसी को न बताएं।