भोपाल में लगातार बढ़ रहे तलाक के मामले, जानें हर साल कितने तलाक हो रहे हैं और कितने तलाक लंबित हैं।

Page content

भोपाल में रोज़ हो रहा है औसतन एक तलाक

भोपाल में तलाक लेने की दर बढ़ रही है। भोपाल में हर रोज लगभग एक तलाक हो रहा है। और एक साल में लगभग एक हजार से ज्यादा केस फ़ाइल हो रहे हैं। इसी के साथ लगभग 14 प्रतिशत की दर से नए मामलो में प्रतिवर्ष बढ़ोतरी हो रही है।

एक संगठन के द्वारा भोपाल जिला न्यायालय से सूचना का अधिकार कानून के तहत मांगी गयी जानकारी के अनुसार साल 2021 में जिला न्यायालय के समक्ष निम्न मामले लंबित थे –

प्रधान कुटुंब न्यायालय में  – 2245 तलाक के मामले
प्रथम अतिरिक्त कुटुंब न्यायालय में  – 2249 तलाक के मामले
द्वित्तीय अतिरिक्त कुटुंब न्यायालय में – 2061 तलाक के मामले
तृत्तीय अतिरिक्त कुटुंब न्यायालय में – 1110 तलाक के मामले

 

भोपाल जिला न्यायालय द्वारा किस साल में कितने तलाक के आदेश किये गए

साल 2017 – 594 तलाक हुए
साल 2018 – 554 तलाक हुए
साल 2019 – 639 तलाक हुए
साल 2020 – 387 तलाक हुए
साल 2021 – 442 तलाक हुए