सादे कागज पर हस्तलिखित वसीयत मान्य है
क्या सादे कागज़ पर हाथ से किखि गयी वसीयत मान्य है ?
वसीयत के बारे में एक भ्रांति यह भी है कि अगर वसीयत सादे कागज़ पर लिखकर, साइन कर दी गई है तो वह पर्याप्त है।
कुछ हद तक इस प्रकार की वसीयत की मान्यता है, लेकिन इसके लिए भी कुछ अनिवार्य शर्तें कानून में दी गई है -
जैसे कि हाथ से लिखी गई वसीयत को उचित रूप से सक्षम साक्षियों के समक्ष निष्पादित किया जाना चाहिए।
इसका अर्थ यह है कि हाथों से लिखी गई वसीयत को उचित रूप से आपके द्वारा हस्ताक्षर किया जाना चाहिए, साथ ही साथ दो निष्पक्ष और स्वतंत्र गवाहों, जो गवाही एवं हस्ताक्षर करने में सक्षम हो, के द्वारा उचित रूप से हस्ताक्षर किए जाने चाहिए।
अगर आपके द्वारा लिखी गई वसीयत इन शर्तों को पूरा नहीं करती है तो न्यायालय इस वसीयत को शून्य घोषित कर सकता है, और साथ ही साथ आपकी संपत्ति का बंटवारा करने का निर्देश इस प्रकार दे सकता है जैसे की कोई वसीयत लिखी ही ना गई हो।
इसलिए सिर्फ एक कागज पर वसीयत लिखकर उसे पर अपने हस्ताक्षर कर देना ही पर्याप्त नहीं होता है और न ही वह पूर्ण रूप से एक कानूनी वसीयत कहलाएगी।