मोबाईल फोन में वायरस से बचें
Page content
कैसे पता करें फोन में वायरस है –
मोबाइल वायरस कई प्रकार के होते हैं, नए-नए प्रकार के वायरस रोज हमारे फोन और कंप्यूटर पर हमला करते रहते हैं। आजकल मोबाइल में वायरस का पता आसानी से नहीं लगाया जा सकता लेकिन फिर भी कुछ तरीके हैं जिन से पता चल सकता है कि आपके फोन में वायरस आ गया है।
वायरस आपकी सूचनाओं को हैकर तक भेजने के लिए इंटरनेट का प्रयोग करेगा, इसका मतलब है कि अगर आपके फोन में वायरस आ गया है तो आपके मोबाइल में डेटा का यूज काफी बढ़ जाएगा। वायरस कई बैकग्राउंड में कई टास्क को रन करेगा और लगातार इंटरनेट से कम्युनिकेट करता रहेगा।
वायरस आने पर इन चीजों पर ध्यान दें –
- आपके फोन में इंटरनेट डाटा बहुत ज्यादा खर्च होने लगेगा।
- आपके फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होने लगेगी, यानी फोन जल्दी डिस्चार्ज होने लगेगा।
- आपके फोन में अगर लगातार पॉपअप ऐड्स आ रहे हैं या अचानक बहुत सारी ऐड (विज्ञापन) दिखाई देने लगे।
- आपका फोन बहुत ज्यादा स्लो हो गया है।
- आपका फोन रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है।
- आपका फोन बार-बार हैंग हो रहा है।
- अपने आप कोई भी एप्लीकेशन ओपन हो जाती है या बैकग्राउंड में चलने लगती है।
- बैंकिंग एप्लीकेशन या पेमेंट एप्लीकेशन चालू हो रही है और बैकग्राउंड में डाटा भेज रहे हैं।
- फोन में करप्ट डेटा एरर आने लगे।
- अगर आपके फोन में ऐसे ऐप्स आ रहे हैं जिसे आपने डाउनलोड नहीं किया है।
तो आपके फोन में वायरस हो सकता है, इससे बचने के लिए आप एंटी-वायरस को डाउनलोड कर लीजिये।