2022 में एक मामला सामने आया जिसमें बीटेक के एक छात्र द्वारा चीन की इन्वेस्टमेंट ऐप में निवेश करने पर साइबर ठगों द्वारा उसका सारा पैसा हड़प लिया गया, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।

प्रताप विहार निवासी मुनेंद्र वत्स का 21 वर्षीय बेटा हार्दिक वत्स एबीईएस कॉलेज में बीटेक का छात्र था। 3 नवंबर 2022 को गाजियाबाद जिले के सिद्धार्थ विहार सोसाइटी में उस की 19वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि उसने एक चीनी मोबाइल इन्वेस्टमेंट ऐप पर निवेश किया था जिसमें उसने एक बड़ी राशि साइबर ठगों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी थी। वह पैसा डूब जाने पर उसने आत्महत्या कर ली थी।

जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों के अनुसार छात्र ने चीन की एक फर्जी मोबाइल एप्लीकेशन में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए इन्वेस्टमेंट किया था। जिससे उसे मुनाफे के रूप में लगभग ₹200000 मिलने वाले थे।

लेकिन असल में उसके साथ चीन में बैठे साइबर अपराधियों के द्वारा सायबर ठगी की गयी थी और उसकी रकम हड़प ली थी।

आत्महत्या करने वाला छात्र व्हाट्सएप पर चीन के साइबर ठगों के संपर्क में था। इस ऐप में उसने इन्वेस्टमेंट किया था उस पर उसे मुनाफे का लालच दिखाकर लगभग ₹200000 दिलाने का भरोसा दिया गया था। जिसके बाद उससे टैक्स के रूप में ₹25000 और मांगे गए। छात्र ने अपने एक दोस्त से ₹25000 उधार लेकर जालसाज ओके खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। और पैसा देने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद छात्र तनाव में था।

2 दिन पहले भी छात्रा ने किया सुसाइड

इस घटना से ठीक 2 दिन पहले 1  नवंबर 2022 को क्रॉसिंग रिपब्लिक की गौर ग्लोबल विलेज सोसाइटी में रहने वाली बीटेक की छात्रा 19 वर्षीय साक्षी की भी 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हुई थी। साक्षी भी एबीईएस कॉलेज में बीटेक की छात्रा थी।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उसने ट्रेडिंग ऐप के जरिये पैसा निवेश किया था। पुलिस को बाद में पता चला कि साइबर अपराधियों ने उसके साथ ठगी और ब्लैकमेलिंग कर पैसा हड़प लिया, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या की थी। पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग की जांच की तो गिरोह की परतें खुलती चली गईं।