असली और नकली आधार को कैसे वेरीफाई करें

Page content

आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण और सामान्य तौर पर आईडी के रूप में प्रचलित है।
लेकिन सिर्फ आधार कार्ड जैसे दिखने वाले सभी कार्ड असली नहीं होते। नकली आधार कार्ड भी धड़ल्ले से बनाए जा रहे हैं।

कई लोग आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं — जैसे किराए पर मकान लेना, नौकरी पाना या अन्य कार्य।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि हर 12 अंकों वाला नंबर आधार नहीं होता। आजकल कई शातिर अपराधी और गिरोह फर्जी आधार बना रहे हैं।

👉 मकान किराए पर देने या नौकरी पर रखने से पहले आधार कार्ड की जांच अवश्य करें।


UIDAI वेबसाइट पर आधार वेरीफिकेशन

यूआइडीएआइ (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर आप यह पता लगा सकते हैं कि आधार असली है या नकली।
यह सेवा पूरी तरह फ्री है और प्रक्रिया बहुत आसान है:

  1. uidai.gov.in पर जाएं और अपनी भाषा चुनें।
  2. My Aadhaar क्षेत्र में जाकर Aadhaar Services → Verify Aadhaar Number पर क्लिक करें।
  3. नए पेज पर आधार नंबर और सुरक्षा कोड डालकर “Verify” पर क्लिक करें।
  4. यदि नंबर सही और सक्रिय है तो उसका स्टेटस वेबसाइट पर दिखेगा।
  5. इससे आपको तुरंत पता चल जाएगा कि आधार सही है या नकली।

mAadhaar ऐप से आधार वेरीफिकेशन

UIDAI का mAadhaar ऐप भी वेरिफिकेशन की सुविधा देता है:

  1. मोबाइल में mAadhaar ऐप डाउनलोड करें।
  2. आप दो तरीके से आधार वेरीफाई कर सकते हैं:
    • आधार नंबर डालकर
    • QR कोड स्कैन करके

✅ इस तरह आप आसानी से असली और नकली आधार में फर्क कर सकते हैं और धोखाधड़ी से बच सकते हैं।