आय प्रमाणपत्र

Page content

मध्य प्रदेश में आय प्रमाणपत्र बनवाने हेतु प्रक्रिया

मध्य प्रदेश राज्य का आय प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आपको लोक सेवा केंद्र में आवेदन करना होगा।  लोक सेवा केंद्र पर एक आवेदन फ़ार्म भर कर अन्य दस्तावेजों के साथ नाम मात्र के 40  रुपये शुल्क के साथ जमा करें।  यहाँ से आपको कंप्यूटर से एक पावती प्राप्त होगी जिस पर आपको प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए एक तारीख दी जाएगी। इस पावती को दिखा कर आप निश्चित दिन पर अपना मूल निवास प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। मूल निवास बनाने हेतु अधिकतम 3  दिनों की अवधि निश्चित की गयी है।  घोषणा पत्र हेतु ध्यान रहे आय प्रमाण पत्र में परिवार से आशय पति/पत्नी एवं अवयस्क बच्चे हैं।

आय प्रमाणपत्र के आवेदन हेतु निम्न दस्तावेज अनिवार्य हैं –

  1. स्वयं का घोषणा पत्र जिसमें आय का उल्ल्लेख किया गया हो । घोषणा पत्र डाउनलोड करें : Download declaration form

  2. पहचान पत्र
    आधार कार्ड अथवा
    पैन कार्ड अथवा
    वोटर कार्ड अथवा
    जन्म प्रमाण पत्र
    किसी अन्य शासकीय अधिकारी द्वारा जारी पहचान पत्र

3.समग्र आईडी

  1. अपने नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ

 

आवेदन फॉर्म देखें : view Application form

आप चाहें तो आय प्रमाण पत्र  के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

आवेदन करें : apply online

यदि आप मध्य प्रदेश लोक सेवा पोर्टल पर पहली बार आवेदन कर रहें हैं तो पहले आपको पंजीयन करना होगा।

पंजीयन करें : Registration on Lok sewa portal