ऑनलाइन जॉब सर्च करते समय कई लोग ऑनलाइन साइबर अपराधियों का शिकार हो रहे हैं।  Lawforce.in के द्वारा लोगों को लगातार जागरूक एवं सतर्क किया जा रहा है कि ऑनलाइन जॉब सर्च करते समय बेहद सावधानी बरतें।

सितंबर 2023 में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें मुंबई के एक फुटबॉल कोच जोएल को पार्ट टाइम जॉब स्कैम में 9.87 लाख रुपये का चूना साइबर अपराधियों द्वारा लगा दिया।

जोएल ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब सर्च कर रहे थे जहां उन्हें कम मेहनत में अच्छे पैसे की पार्ट टाइम जॉब का ऑफर मिला था. ज्वेल को इस काम में ऑनलाइन ही काम करना था और भुगतान उन्हें ऑनलाइन ही प्राप्त होना था। जोएल को यह बहुत आसान लगा। किसके लिए जोएल को यूट्यूब चैनल का सब्सक्रिप्शन लेना और कंटेंट का स्क्रीनशॉट कैप्चर करना था। जोएल ने काम के लिए हां कर दी।  इस काम में उनको टास्क देने के लिए एक टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ा गया। इसी टेलीग्राम ग्रुप में उनको टांके दिए जाते थे और उनका स्कोर कंप्लीट करने का स्क्रीनशॉट उन्हें इसी ग्रुप में भेजना होता था। स्क्रीनशॉट भेजने के बाद उन्हें पेमेंट कर दिया जाता था।

जोएल को हर एक काम के लिए 150 रुपये मिलते थे। शुरुआत में नियमित तौर पर बकायदा इन छोटे-छोटे कामों का पूरा भुगतान किया गया। इससे जोएल इसके बाद ज्यादा रिटर्न का लालच देकर स्कैमर्स ने 9,000 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा और उनसे फिर 40 हजार का भुगतान करवाया।

जोएल ने करीब पांच दिनों में कुल 9,87,620 रुपये साइबर अपराधियों को ट्रांसफर कर दिए। लगभग ₹1000000 देने के बाद उनको कोई रिटर्न नहीं मिला तो उन्होंने धोखाधड़ी का एहसास हुआ। इसी प्रकार का एक स्कैम में मैंबेंगलुरु की दो महिलाओं के साथ भी 6.6 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई थी ।

नौकरी के नाम पर साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए क्या करें

ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है निम्न चीजों को ध्यान में रखेंगे तो आप नौकरी के नाम पर होने वाली साइबर धोखाधड़ी से बचे रहेंगे

  1. लालच में ना आए, आप का लालच साइबर अपराधियों का काम अत्यधिक आसान बना देता है।
  2. छोटे से काम के लिए अच्छा भुगतान मिले तो सतर्क हो जाएं कहीं ऐसा तो नहीं कि आप किसी साइबर अपराधी के चंगुल में फंस रहे हो।
  3. छोटा भुगतान करके बड़े अमाउंट के लिए अगर मांग की जाती है तो तुरंत सतर्क हो जाएं, जैसा कि ऊपर बताए गए मामले में हुआ।  मात्र ₹10 के भुगतान करके भरोसा जीता गया और बाद में ₹1000000 का चूना लगा दिया गया।
  4. किसी भी फर्जी नौकरी देने वाली एजेंसी की वेबसाइट पर भरोसा ना करें।
  5. नौकरी देने वाली एजेंसी एवं उस वेबसाइट के रिव्यु देखें
  6.  किसी जानकार व्यक्ति से सलाह लें एवं आवेदन करने से पहले किसी परिचित या रिश्तेदार को अवश्य बताएं
  7. भुगतान करने से पहले सतर्क हो जाएं।
  8. किसी प्रकार का ओटीपी अथवा गोपनीय जानकारी किसी अनजान व्यक्ति या एजेंसी को ना दें।