एटीएम कार्ड से सायबर फ्रॉड

Page content

हाल के वर्षों में भुगतान के डिजिटल तरीकों के उपयोग में वृद्धि हुई है। इंटरनेट और तेज गति और सुलभता के कारण वित्तीय लेनदेन करने की गति और में भी सुधार हुआ है, इस के साथ ही धोखाधड़ी की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है। जालसाज ठगने के नएनए तरीके खोज रहे हैं, विशेष रूप से आम और भोलेभाले लोगों को उनकी गाढ़ी कमाई से ठगने के तरीके ईजाद कर रहे हैं। जो व्यक्ति डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग में सतर्क नहीं हैं या ऐसे लोग जो तकनीकी वित्तीय इकोसिस्टम से पूरी तरह परिचित नहीं हैं, वे इस ठगी के तरीकों का आसान शिकार हो रहे हैं। इसलिए जालसाजों द्वारा अपनाई जाने वाली कार्यप्रणाली के बारे में जनता के बीच जागरूकता की अत्यंत आवश्यकता है। 

आइए जानते हैं ऑनलाइन धोखाधड़ी के यह कौन-कौन से तरीके हैं –

  1. फ़िशिंग लिंक
  2. विशिंग कॉल
  3. ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म का उपयोग कर धोखाधड़ी
  4. अज्ञात/असत्यापित मोबाइल ऐप्स के उपयोग के कारण धोखाधड़ी
  5. एटीएम कार्ड स्किमिंग
  6. स्क्रीन शेयरिंग ऐप/रिमोट एक्सेस का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी
  7. सिम स्वैप / सिम क्लोनिंग
  8. सर्च इंजन के माध्यम से परिणामों पर साख से समझौता करके धोखाधड़ी
  9. मनी म्यूल 
  10. ऑनलाइन जॉब फ्रॉड
  11. लॉटरी की धोखाधड़ी
  12. सोशल मीडिया पर प्रतिरूपण 
  13. क्यूआर कोड स्कैन के जरिए स्कैम 
  14. जूस जैकिंग

इन्ही सायबर ठगी के तरीकों में से एक तरीका है –

  1. एटीएम कार्ड स्किमिंग
  2. सायबर अपराधी एटीएम मशीनों में स्किमिंग डिवाइस (डेटा कॉपी/चोरी करने की डिवाइस) लगाते हैं और आपके ATM कार्ड का सारा डेटा चुरा लेते हैं या फिर आपके कार्ड जैसा ही दूसरा कार्ड बना लेते हैं
  3. अब उनके पास आपका ATM कार्ड है, बस पासवर्ड चाहिए।
  4. पासवर्ड के लिए सायबर अपराधी ATM मशीन में डमी कीपैड (पासवर्ड डालने के लिए नकली बटन) भी लगा सकते हैं। 
  5. या फिर पासवर्ड देखने के लिए छोटा मोटा कैमरा लगा सकते हैं
  6. या फिर हो सकता है कि उनका कोई साथी ATM  में आपके पीछे ही खड़ा हो और पासवर्ड देख ले।
  7. अब उनके पास आपका ATM और पासवर्ड दोनों हैं।  अब में मिनटों में आपका बैंक अकाउंट खली कर देंगे।

सावधानी

  1. ATM मशीन में लेनदेन करने से पहले हमेशा जांच लें कि जहाँ कार्ड लगते हैं (कार्ड इंसर्शन स्लॉट) या जहाँ पासवर्ड डालने के बटन (कीपैड) के पास कोई अतिरिक्त डिवाइस अटैच तो नहीं है। 
  2. ATM मशीन में किसी अन्य व्यक्ति को आपके पीछे खड़ा न होने दें, अज्ञात व्यक्ति की उपस्थिति में पिन दर्ज न करें।  
  3. अगर कोई न माने तो गार्ड से शिकायत करें। 
  4. अगर वहां उस वक्त गार्ड न हो तो उस ATM में ट्रांसेक्शन करने से बचें। 
  5. पासवर्ड / पिन डालते समय कीपैड को अपने दूसरे हाथ से ढक लें।
  6. कभी भी अपने एटीएम कार्ड पर पिन न लिखें।
  7. अपना एटीएम कार्ड नकद निकासी के लिए किसी को न दें।
  8. एटीएम में अजनबियों / अज्ञात व्यक्तियों से किसी सहायता/मार्गदर्शन न लें
  9. एटीएम अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन न करें या
  10. यदि एटीएम में नकदी नहीं निकली है, तो रद्द करेंबटन दबाएं। 
  11. होम स्क्रीन पर एटीएम छोड़ने से पहले दिखाई देने वाले निर्देशों का पालन करें। 
  12. ATM कार्ड मशीन में से निकालना न भूलें।